FEATUREDउत्तर प्रदेशक्राइमसोनभद्र
Sonebhadra: दुष्कर्म के मामले में जादूगर वकील राज को किया गया गिरफ्तार

ओझाई के नाम पर महिला के साथ किया था दुष्कर्म मुकदमा दर्ज 376,SC, ST एक्ट
पोल खोल सोनभद्र
(दिनेश पाण्डेय)
निवासी उरमौरा,थाना रॉबर्ट्सगंज, जनपद सोनभद्र द्वारा लिखित प्रार्थना पत्र दिया कि विपक्षी वकील राज शेख पुत्र स्व0 मो0 रसीद, निवासी मेहुड़ी खुर्द, रेलवे स्टेशन, थाना रॉबर्ट्सगंज, जनपद सोनभद्र उम्र लगभग 58 वर्ष द्वारा ओझाई करने के नाम पर आवेदिका/पीड़िता को अपने घर पर बुलाकर आवेदिका के साथ छेड़खानी व दुष्कर्म के सम्बन्ध मे थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0-942/2022 धारा 354, 354बी ,376, 506 व 3(2)5 एससी/एसटी एक्ट का अभियोग पंजीकृत किया गया।