Sonebhadra: पत्नी बनी अपने पति का कातिल चचेरे देवर के साथ दो वर्ष से था प्रेम प्रसंग दोनो ने मिलकर की हत्या, गिरफ्तार

पति की गला रेत कर हत्या करने वाले आरोपी पत्नी एंव चचेरा भाई चढ़े पुलिस के हत्थे
पोल खोल सोनभद्र
(दिनेश पाण्डेय)
रॉबर्ट्सगंज कोतवाली क्षेत्र के बुडहर कला के रहने वाले सुनील देव पाण्डेय पुत्र स्व0 मुनेश्वर देव पाण्डेय द्वारा डायल-112 पर सूचना दी गयी कि बीती रात्रि में बृजेश देव पाण्डेय पुत्र दीपू निवासी उत्तर मोहाल कस्बा रॉबर्ट्सगंज, थाना रॉबर्ट्सगंज जनपद सोनभद्र उम्र 40 वर्ष की उनके ही घर में गला रेतकर हत्या कर दी गयी है।घटना के सम्बन्ध में थाना रॉबर्ट्सगंज पर मु0अ0सं0-946/2022 धारा 302, 34 का अभियोग पंजीकृत किया गया था ।
पुलिस अधीक्षक सोनभद्र डॉ0 यशवीर सिंह द्वारा गिरफ्तारी हेतु अपर पुलिस अधीक्षक मुख्यालय व क्षेत्राधिकारी नगर के निकट पर्यवेक्षण में थाना रॉबर्ट्सगंज की पुलिस टीम गठित कर आवश्यक निर्देश दिए गए। इस टीम द्वारा अथक लगन व प्रयास से धरातलीय व इलेक्ट्रानिक साक्ष्यों के आधार पर घटना में संलिप्त 02 अभियुक्त 1- विकास देव पाण्डेय पुत्र अनिल देव पाण्डेय, निवासी बुडहर कला, थाना रॉबर्ट्सगंज, जनपद सोनभद्र
2- आराधना पाण्डेय पत्नी स्व0 बृजेश देव पाण्डेय, निवासी बुडहरकला, थाना रॉबर्ट्सगंज, जनपद सोनभद्र के रहने वाले है बिच्छी गांव के सामने नेशनल हाईवे के पास गिरफ्तार किया गया।अभियुक्तगण से पूछताछ में अभियुक्तगण द्वारा अपना जुर्म स्वीकार किया गया तथा निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त आला कत्ल चाकू एवं घटना में प्रयुक्त 01 मोबाइल बरामद किया गया। धारा 4/25 आर्म्स एक्ट का अभियोग पंजीकृत किया गया।
विवरण पूछताछ- पूछताछ में अभियुक्त विकास देव पाण्डेय द्वारा जुर्म स्वीकार करते हुए बताया कि मेरा अपनी चचेरी भाभी आराधना पाण्डेय से लगभग 02 साल से प्रेम सम्बन्ध था जिसका शक बृजेश देव पाण्डेय को हो गया था । जिसको लेकर मेरी प्रेमिका अराधना पाण्डेय को उसका पति काफी मारता-पीटता था।उपरोक्त घटना का अंजाम मै व अराधना द्वारा मोबाइल पर प्लानिंग कर रात्रि को चाकू से गला रेत कर हत्या कर दिया।पुलिस अधीक्षक ने सराहनीय कार्य करने वाले पुलिस टीम को पुरस्कृत किया गया।