Sonebhadra: रावर्ट्सगंज कोतवाली क्षेत्र के एक गाँव मे दो पक्षों में चला लाठी डंडा अधिवक्ता को एंट्री भू माफिया पर शिकायत करना पड़ा महंगा

अधिवक्ता ने बताया कि अपने को विपक्षी कहता है कि थाना अपना है हमे कोई दिक्कत नही होगी
पोल खोल सोनभद्र
(दिनेश पाण्डेय)
रावर्ट्सगंज कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में दो पक्षों में चला लाठी डंडा जिसमें अधिवक्ता को आई काफी चोटें जिसमें भू माफिया पर शिकायत करना पड़ा महंगा। अपने घर पर थे कि गांव के ही रहने वाले प्रार्थी के घर पर लाठी डंडा और लोहे की पाइप लेकर गाली गलौज करते हुए आ गए और प्रार्थी व उनके परिवार के सदस्यों को लाठी डंडा से वार किये बोला कि तुम एंट्री भूमाफिया में हमारी शिकायत करते हो आज हम तुम को जान से मार देंगे उन लोगों के माने पीटने से प्रार्थी का सर फट गया है जिसके सर में काफी चोटे आई हैं
ब्लड भी निकला है घर के सदस्यों को भी काफी चोटें आई हैं। मेडिकल के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है।कोतवाली में सूचना दिया गया है। वही सीओ सिटी राहुल पाण्डेय से बात हुई तो उन्होंने बताया कि जांच किया जा रहा है।