Sonebhadra: 376 दुष्कर्म और पॉक्सो एक्ट मामले में अभियुक्त को 24 घण्टे के अन्दर किया गया गिरफ्तार

पोल खोल सोनभद्र
(दिनेश पाण्डेय)
थाना ओबरा, द्वारा लिखित तहरीर दी गयी कि मोहम्मद टुन्नी पुत्र मोहम्मद शफीक निवासी दूशान लेबर कालोनी ओबरा, थाना ओबरा, सोनभद्र उम्र लगभग 24 वर्ष द्वारा मेरी पुत्री उम्र लगभग 11 वर्ष को बहला फुसलाकर घर से कुछ दुर ले जाकर झाड़ियों में उसके साथ दुष्कर्म किया गया । उक्त घटना के सम्बन्ध में प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना ओबरा पुलिस द्वारा थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 03/23 धारा 376 (AB) भादवि व 5M/6 पाक्सो एक्ट का अभियोग पंजीकृत किया गया ।
उक्त घटना में संलिप्त अभियुक्त की शीध्र गिरफ्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक सोनभद्र, डा0 यशवीर सिंह द्वारा अपर पुलिस अधीक्षक मुख्यालय एवं क्षेत्राधिकारी ओबरा के पर्यवेक्षण में थाना ओबरा पुलिस को विशेष निर्देश दिये गये। इस क्रम में थाना ओबरा पुलिस द्वारा उक्त घटना में संलिप्त अभियुक्त मोहम्मद टुन्नी पुत्र मोहम्मद शफीक निवासी मुस्तफापुर, थाना विभुतिपुर, जनपद समस्तीपुर (बिहार) हाल-पता दूशान लेबर कालोनी ओबरा, थाना ओबरा, सोनभद्र उम्र लगभग 24 वर्ष को मुखबिर की सूचना पर डायमण्ड होटल के पास से गिरफ्तार किया गया है।