AutoE-PaperFEATUREDउत्तर प्रदेशक्राइमसोनभद्र

Sonebhadra: ओबरा पर पंजीकृत मु0अ0सं0 21/2023 धारा 406, 420 से सम्बन्धित 02 अभियुक्त गिरफ्तार

 

दिनेश पाण्डेय

वादी संजय कुमार पाण्डेय पुत्र लक्ष्मी कुमार पाण्डेय निवासी जागृति नगर भलुआ टोला थाना ओबरा जनपद सोनभद्र द्वारा प्रार्थना पत्र दिया गया कि ओबरा कस्बा में रोजा होम नीड्स सिंह काम्पलेक्स नियर बैंक आफ इण्डिया बिल्ली बैरियर के पास घरेलू सामानो की बिक्री हेतु तन्जौर तमिलनाडु के घरेलू सामान की कुल कीमत के आधे रेट में बिक्री करने का प्रचार प्रसार करवाया जा रहा था और मूल्य जमा कराकर रसीद भी दिया जा रहा है जो भी रसीद कटवा लेगा उसको बारहवें दिन डिलिवरी दे दिया जायेगा तथा कस्बा ओबरा के लोगो द्वारा घरेलू सामान बुक करवाया जा रहा है,

जिसके आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 21/2023 धारा 406, 420 भा.द.वि. बनाम रोजा होम नीड्स के ऑनर व कर्मचारीगण के विरूद्ध अभियोग पंजीकृत किया गया था। उपरोक्त घटना मे संलिप्त वांछित अभियुक्तगण की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु डॉ0 यशवीर सिंह,पुलिस अधीक्षक जनपद सोनभद्र द्वारा अपर पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) तथा क्षेत्राधिकारी ओबरा को विशेष निर्देश दिये गये।

 

थाना ओबरा पुलिस द्वारा 02 अभियुक्तगण 1. अरनगुलावन पुत्र कृष्णन निवासी 236- 1/145- 2 न्यू स्ट्रीट थाना तिरुचित्राम्बालम पट्ट्कोटाई तिरुचित्राम्बालम पूर्व जनपद तंजौर तमिलनाडू उम्र 51 वर्ष 2. बालचन्दर सोमासुन्दरम पुत्र सोमासुन्दरम निवासी 3/61 पोकनन विधी साउथ पट्ट्कोटाई तालुका कलाथुर ईस्ट जनपद तंजौर तमिलनाडू उम्र 50 वर्ष को शारदा मंदिर के पास वीआईपी रोड चौराहा पास से गिरफ्तार किया गया । इनके विरुद्ध जनपद लखीमपुर खीरी में भी मु0अ0सं0- 578/22 धारा- 406/422 भा.द.वि का अभियोग पंजीकृत है ।

[URIS id=12776]

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button