AutoFEATUREDTechक्राइमबिहार

बिहार में गोली मारकर हत्या की दलित नेता राकेश पासवान को

बिहार में अपराधियों ने वैशाली जिले के लालगंज में हत्या की बड़ी वारदात को अंजाम दिया है। लालगंज क्षेत्र के पंचदमिया में देर शाम 4 बदमाशों ने भीम आर्मी के संरक्षक और चर्चित दलित नेता राकेश पासवान की गोली मारकर हत्या कर दी। इससे इलाके में भारी तनाव है। लोगों के आक्रोश को देखते हुए पुलिस प्रशासन अलर्ट है।

 

एसपी और एसडीपीओ सहित भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती इलाके में की गई है। वहीं दलित नेता के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। भीम आर्मी के नेता राकेश पासवान की हत्या को लेकर कई अपडेट आए। बताया जा रहा कि आरोपी बाइक से आए थे। उन्होंने पहले पैर छुए, फिर गोलियों की बौछार कर दी।

 

घटनास्थल पर कई खाली कारतूस बरामद किए गए। इसे देखकर समझा जा सकता है कि अपराधियों ने कितनी फायरिंग की। अपराधी जब ताबड़तोड़ फायरिंग कर रहे थे, तभी मृतक की भतीजी गोलियों की आवाज सुनकर मौके पर पहुंची। मृतक की भतीजी ने बताया कि वारदात को अंजाम देने वाले पहले भी घर पर आ चुके थे।

 

उसने बताया कि चार 4 की संख्या में लोग आए थे। कई राउंड फायरिंग की। सभी बाइक से आए थे और घटना को अंजाम देकर मौके से फरार हो गए। इधर घटना को लेकर लोगों में आक्रोश है। गांव से लेकर लालगंज थाना तक कैम्प कर रही है। वहीं मौके पर मौजूद सदर एसडीपीओ ओम प्रकाश ने बताया कि स्थानीय नेता राकेश पासवान की हत्या गोली मारकर की गई है। पुलिस मामले की जांच-पड़ताल में जुटी है।

 

स्थानीय लोगों में चर्चा है कि हत्या करने वाले अपराधी पहले भी घर पर आ चुके हैं। चर्चा यह भी है कि गोली चलाने से आरोपियों ने पहले राकेश पासवान को पैर छूकर प्रणाम किया था। बहरहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर अपराधियों को जल्द गिरफ्तार कर लेने का दावा कर रही है।

[URIS id=12776]

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button