Bigg Boss 16: बिग बॉस ने दिया घरवालों को प्राइज मनी कमाने का एक और मौका

टीवी के सबसे चर्चित रियलिटी शो ‘बिग बॉस 16′ का सफर जैसे जैसे अपने अंतिम चरण पर पहुंच रहा है और भी दिलचस्प होता जा रहा है। यह सीजन पिछले 15 सीजन से काफी अलग है, क्योंकि इस बार बिग बॉस भी कंटेस्टेंट के साथ खेलते नजर आ रहे हैं। सलमान खान द्वारा होस्ट किए जा रहे इस शो में अभी 10 कंटेस्टेंट बचे हैं। वहीं, शो को 12 फरवरी तक का एक्सटेंशन भी मिल गया है। इस हफ्ते एक ओर जहां कंटेस्टेंट के घरवाले शो का हिस्सा बने हैं, तो उन्हें प्राइज मनी जीतने का भी मौका मिला।
बिग बॉस 16’ में ये हफ्ता फैमिली वीक है और ऐसे में कंटेस्टेंट के घरवाले उनके साथ रहने के लिए आए हैं। फैमिली वीक के साथ ही घर में नॉमिनेशन का टास्क भी अलग अंदाज में हुआ। बिग बॉस ने तीन कैटिगरी में कंटेस्टेंट को बांटते हैं, सुपर एक्टिव, एक्टिव और लॉस्ट। इसके बाद वह फराह खान, शिव की मां और प्रियंका के भाई को नॉमिनेशन की प्रक्रिया में भाग लेने के लिए कहते हैं। इसमें कैटेगरी के साथ ही प्राइज मनी का भी कुछ हिस्सा शामिल था।