Pathaan: दुबई में बुर्ज खलीफा पर छाया ‘पठान’ का ट्रेलर

बड़े पर्दे पर बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान की चार साल बाद वापसी धमाकेदार होने जा रही है। ‘पठान’ के पहले गाने से लेकर ट्रेलर आने तक फिल्म का जलवा कायम है। अब शाहरुख खान का चार्म दुबई में भी नजर आया। दरअसल, बुर्ज खलीफा पर पठान का ट्रेलर दिखाया गया, जिसे देख फैंस की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। बता दें कि इस फिल्म में शाहरुख के अलावा दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम भी अहम भूमिका निभा रहे हैं।
इंटरनेशनल डिस्ट्रिब्यूशन के वाइस प्रेसिडेंट नेल्सन डिसूजा ने बताया था, ‘पठान उन फिल्मों में शुमार है, जिनका बेसब्री से इंतजार किया जा रहा है। ऐसे में हमारे लिए सबसे जरूरी यह है कि इसे दर्शकों के सामने भव्य तरीके से पेश किया जाए। हमें यह एलान करते हुए बेहद खुशी हो रही है कि शाहरुख खान की इस वापसी का जश्न दुबई में भी मनाया जाएगा। साथ ही, पठान का ट्रेलर बुर्ज खलीफा पर दिखाया जाएगा।’