Rajkumar Santoshi: आमिर खान की वापसी कराएंगे राजकुमार संतोषी?

अभिनेता आमिर खान इन दिनों ब्रेक पर हैं। बीते दिनों मि. परफेक्शनिस्ट ने खुद इसका एलान किया था, जिसके बाद उनके फैंस काफी निराश हुए। हालांकि, आमिर के चाहने वालों के लिए अब एक खुशखबरी है। जल्द ही वह कमबैक कर सकते हैं और इसकी जिम्मेदारी बॉलीवुड के मशहूर फिल्म निर्माता राजकुमार संतोषी ने उठाई है। राजकुमार संतोषी ने हाल ही में कहा है कि वह आमिर खान का ब्रेक खत्म करने की कोशिश करेंगे। इसके अलावा फिल्म मेकर ने बॉलीवुड के भाईजान सलमान खान को लेकर भी बात की है।
बता दें कि राजकुमार संतोषी इन दिनों अपनी आगामी फिल्म ‘गांधी गोडसे: एक युद्ध’ को लेकर चर्चा में हैं। उन्होंने हाल में सुपरस्टार सलमान खान और आमिर खान के साथ काम करने की बात कही है। हाल ही में एक मीडिया संस्थान को दिए इंटरव्यू के दौरान राजकुमार संतोषी ने आमिर खान के बारे में कहा कि वह एक एक्टर और एक इंसान दोनों के रूप में आमिर खान का बहुत सम्मान करते हैं। उन्होंने कहा, ‘मेरे पास एक फिल्म के लिए सब्जेक्ट है। हम ‘लाल सिंह चड्ढा’ के दौरान मिलने वाले थे, लेकिन फिर उन्होंने एलान कर दिया कि वह फिल्मों से ब्रेक ले रहे हैं। पर मैं किसी दिन मिलूंगा तो उन्हें कहानी सुनाउंगा और उनका ब्रेक जल्दी खत्म करने की कोशिश करूंगा।’