Allu Arjun: दमदार है ‘पुष्पा 2’ के लिए अल्लू अर्जुन का नया लुक

साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन की फिल्म ‘पुष्पा: द राइज’ दिसंबर 2021 में रिलीज हुई थी और ये 2021 में सबसे अधिक कमाई करने वाली भारतीय फिल्म बन गई थी। दर्शक इसके पार्ट 2 का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं और खबर है कि अभिनेता अल्लू अर्जुन हाल ही में, आंध्र प्रदेश के विशाखापत्तनम में पुष्पा: द रूल, फ्रैंचाइजी के दूसरे भाग की शूटिंग के लिए पहुंचे, जहां फैंस ने उन्हें वाइजैग एयरपोर्ट पर घेर लिया।
दरअसल, अल्लू अर्जुन अपनी अगली फिल्म ‘पुष्पा: द रूल’ के दूसरे भाग की शूटिंग के लिए विशाखापत्तनम पहुंचे। अल्लू के स्वागत के लिए वाइजैग एयरपोर्ट पर फैंस की भीड़ लग गई। अल्लू को देखकर वहां खड़े फैंस में खुशी की लहर दौड़ गई। अल्लू के फैंस ने सोशल मीडिया पर उनकी तस्वीरें साझा कर उनकी तारीफों के पुल बांध दिए।
सोशल मीडिया पर एक यूजर ने लिखा, ‘लव यू अन्ना।’ दूसरे यूजर ने लिखा, ‘किंग इज बैक’, अब जल्द ही एक अच्छी फिल्म देखने को मिलेगी। एक और यूजर ने लिखा, ‘अन्ना ने बॉडी बना ली है, इस लुक में अल्लू कितने अच्छे लग रहे हैं।’