RRR: ‘आरआरआर’ को मिल सकती है एक और सफलता!

साउथ फिल्म इंडस्ट्री के सुपरस्टार जूनियर एनटीआर और रामचरण स्टारर फिल्म RRR इन दिनों काफी चर्चा में है। फिल्म ने अभी तक कई अवॉर्ड अपने नाम कर लिए हैं और दर्शकों ने भी इसे खूब सराहा है। हालांकि फिल्म ऑस्कर की रेस से बाहर हो गई है। वहीं, अब जूनियर एनटीआर से जुड़ी एक खबर सामने आ रही है। कहा जा रहा है कि ऑस्कर अवॉर्ड्स में बेस्ट एक्टर कैटेगरी में जूनियर एनटीआर को नॉमिनेट किया जा सकता है।
ऑस्कर की रेस में एनटीआर हो सकते हैं शामिल
जानकारी के मुताबिक आरआरआर अभिनेता जूनियर एनटीआर को ऑस्कर अवॉर्ड्स 2023 के लिए बेस्ट एक्टर कैटेगरी में नॉमिनेट किया जा सकता है। हालांकि अभिनेता के नॉमिनेशन को लेकर फिलहाल कोई आधिकारिक पुष्टी नहीं हुई है। फिल्म में अभिनेता भारत के स्वंतत्रता सेनानी अनसंग वॉरियर कोमाराम भीम के किरदार में नजर आए थे। फिल्म में एनटीआर के अभिनय ने सभी का दिल जीत लिया था। उनके एक्शन की खूब सराहना की गई थी। वहीं, उनके साथ राम चरण को भी लोगों ने काफी पसंद किया था।