मनोरंजन
Ae Watan Mere Watan : हिंदुस्तान की आवाज को सुनाने आ रही हैं सारा अली खान

बॉलीवुड अभिनेत्री सारा अली खान की देशभक्ति से लबरेज फिल्म ‘ऐ वतन मेरे वतन’ का टीजर जारी हो गया है। टीजर में सारा एक स्वतंत्रता सेनानी की भूमिका में नजर आ रही हैं। अमेजन प्राइम वीडियो की ओरिजिनल फिल्म ‘ऐ वतन मेरे वतन’ में सारा का अनदेखा रूप देखने को मिल रहा हैं। कन्नन अय्यर द्वारा निर्देशित यह फिल्म सच्ची घटनाओं से प्रेरित एक थ्रिलर-ड्रामा है।
ऐ वतन मेरे वतन’ के टीजर में सारा अली खान को आजादी से पहले के रेट्रो लुक में दिखाया गया है। सफेद रंग की साड़ी में सारा एक रेडियो को सेट करती दिखाई दे रही हैं। इसके बाद वह कहती हैं, अंग्रेजों को लगता है कि उन्होंने भारत छोड़ो आंदोलन का सिर कुचल दिया है, लेकिन आजाद आवाज कैद नहीं होती। यह है हिंदुस्तान की आवाज, हिंदुस्तान में कहीं से, कहीं पे हिंदुस्तान में।