Monday Flashback : सिलसिला के दौरान यश चोपड़ा ने दी थी रेखा-जया को हिदायत

बॉलीवुड के दिग्गज निर्माता-निर्देशकों में शुमार रहे दिवंगत यश चोपड़ा ने एक से बढ़कर एक फिल्म बनाईं। मगर, फिल्म ‘सिलसिला’ बनाते वक्त वह काफी डर रहे थे। बता दें कि फिल्म ‘सिलसिला’ में अमिताभ बच्चन, रेखा और जया बच्चन लीड रोल में नजर आए। दिलचस्प बात यह है कि इस फिल्म के लिए यश चोपड़ा ने इन तीनों को साइन नहीं किया था। रिपोर्ट्स के मुताबिक अमिताभ बच्चन से बात करने के बाद उनकी सलाह पर यश चोपड़ा ने फिल्म की कास्ट में बदलाव करने की हिम्मत दिखाई थी। इस बात का खुलासा खुद यश चोपड़ा ने एक इंटरव्यू में किया था।
सिलसिला’ 1981 में रिलीज हुई थी। रिलीज होने पर यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप रही। लेकिन, आने वाले समय में इसे क्लासिक और कल्ट फिल्म कहा जाने लगा। फिल्म में ‘पति पत्नी और वो’ वाला एंगल दिखाया गया। इस फिल्म की कहानी कुछ-कुछ अमिताभ बच्चन,जया और रेखा की असल जिंदगी सरीखी है। फिल्म में रेखा और बिग बी की केमिस्ट्री दर्शकों को खूब पसंद आई। बता दें कि पहले यश चोपड़ा ने अमिताभ बच्चन के अपोजिट स्मिता पाटिल और परवीन बाबी को साइन किया था। हालांकि, उनकी ख्वाहिश थी कि फिल्म में रेखा और जया यह रोल अदा करें। लेकिन उस वक्त हालात अलग थे। इसलिए यश चोपड़ा कुछ कह न सके।