Bigg Boss 16: प्रियंका के तंज नहीं सह सके शालीन भनोट

बिग बॉस 16 का फिनाले जल्द होने वाला है। सौंदर्या शर्मा के शो से बाहर हो जाने के बाद घर में अब केवल आठ ही सदस्य बचे हैं। इस शो के ताजा एपिसोड में भी बहुत कुछ देखने को मिला। हंसी मजाक के साथ शो में तीखी नोंकझोंक भी देखने को मिली। शो की शुरुआत में अर्चना किचन एरिया में जोर-जोर से शुरू कर देती हैं। पूछने पर वह बताती हैं कि घर में छिपकली है। उधर, निमृत और टीना के बीच टॉयलेट को लेकर बहस होती दिखती है।
शो में आगे अर्चना जबर्दस्ती की इंग्लिश बोलती दिखती हैं। इस दौरान उनके पास बैठी टीना और प्रियंका खूब हंसती हैं। इस बातचीत के दौरान अर्चना की शिव और शालीन के साथ हल्की-फुल्की बहस हो जाती है। एपिसोड में आगे अर्चना शालीन के पास जाती हैं और उनसे कहती हैं कि आप शिव के बीच में क्यों बोल रहे थे, क्या आप मंडली में जाना चाहते हैं? इसके बाद शालीन ये बातें शिव और स्टैन को बताते नजर आते हैं।