
शाहरुख खान स्टारर पठान बॉक्स ऑफिस पर जमकर धमाल मचा रही है। गणतंत्र दिवस के एक दिन पहले रिलीज हुई यह फिल्म अब तक कई ऐसे रिकॉर्ड अपने नाम कर चुकी है जिन्हें तोड़ पाना किसी भी फिल्म के बहुत मुश्किल है। बॉलीवुड में 400 करोड़ क्लब की शुरुआत करने वाली यह फिल्म अब तेजी से 500 करोड़ की तरफ आगे बढ़ रही है। आइए जानते हैं कि फिल्म ने अब तक कितने करोड़ का कलेक्शन कर लिया है।
सिद्धार्थ आनंद के निर्देशन में बनी पठान से शाहरुख खान ने लंबे समय बाद लीड एक्टर के तौर पर वापसी की है। अपने फेवरेट सितारे को एक्शन अवतार में देखकर फैंस खुशी से फूले नहीं समा रहे हैं। यही वजह है कि टिकट खिड़की पर यह फिल्म अब तक अच्छी कमाई कर रही है। फिल्म के कलेक्शन की बात करें तो पहले एक्सटेंडेड हफ्ते में पठान ने 364.15 करोड़ का कारोबार किया था। वहीं, फिल्म ने दूसरे हफ्ते में 94.15 करोड़ का बिजनेस किया था।
इसके अलावा फिल्म ने 17वें दिन 5.9 करोड़, 18वें दिन 11.25 करोड़ और 19वें दिन 13 करोड़ रुपये बटोरे थे। अब फिल्म के 20वें दिन के कलेक्शन भी सामने आ गए हैं। शुरुआती आंकड़ों के मुताबिक फिल्म ने तीसरे सोमवार को 4.50 करोड़ की कमाई की है। इसके साथ ही फिल्म का कुल कलेक्शन अब 493.55 करोड़ पहुंच गया है।
यश की केजीएफ 2 को हिंदी पट्टी में पछाड़ने के बाद अब पठान की निगाहें बाहुबली 2 के रिकॉर्ड पर है। बता दें कि एसएस राजामौली के निर्देशन में बनी इस फिल्म ने हिंदी भाषा में 510 करोड़ की कमाई की थी। वर्क फ्रंट की बात करें तो इस फिल्म के बाद शाहरुख जल्द जवान में नजर आने वाले हैं।