FEATUREDमनोरंजन

Selfiee Collection: ‘सेल्फी’, जानिए कितना हुआ बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

 

अक्षय कुमार की ‘सेल्फी’ बॉक्स ऑफिस पर कमाल नहीं दिखा पाई। मेकर्स को उम्मीद थी कि यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर छा जाएगी, लेकिन इस फिल्म ने उम्मीदों पर पानी फेर दिया। ओपनिंग डे पर ही फिल्म का कलेक्शन काफी कम रहा। वैसे अक्षय कुमार की ज्यादातर फिल्में धमाल मचाती है, लेकिन इस बार ऐसा नहीं हुआ। आइए जानते हैं कि इस फिल्म ने पहले दिन कितना कलेक्शन किया है।

अक्षय कुमार की बाकि फिल्मों की तरह सेल्फी अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाई। बता दें इस फिल्म की एडवांस बुकिंग भी कुछ खास नहीं रही थी। लोगों का कहना है कि फिल्म मलयालम फिल्‍म ‘ड्राइविंग लाइसेंस’ की हिंदी रीमेक है इसलिए फैंस को फिल्म ज्यादा नहीं भा रही है। बता दें फिल्म ने ओपनिंग डे पर सिर्फ 3 करोड़ का कलेक्शन किया है। खबरों के अनुसार फिल्म रिलीज वाले दिन ऑनलाइन लीक हो गई थी, जिसका असर बॉक्स ऑफिस पर हुआ है।

खबरों के अनुसार फिल्म 100 करोड़ से ऊपर की लागत में तैयार हुई है, लेकिन फिर भी पिल्म ने पहले दिन सिर्फ 3 करोड़ की कमाई की है। इस फिल्म में डायना पेंटी और नुसरत भरुचा भी मुख्य भूमिका में नजर आई हैं, यह फिल्म “एक सुपरस्टार और उसके सुपरफैन की अनूठी कहानी” के बारे में है। अक्षय एक फिल्मी शख्सियत की भूमिका निभाते हैं जबकि इमरान को उनके प्रशंसक के रूप में देखा जाता है। इस फिल्म को राज मेहता ने डायरेक्शन दिया है।

[URIS id=12776]

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button