FEATUREDमनोरंजन

Bhool Bhulaiya 3 : एक बार दर्शकों को डराते और हंसाते नजर आएंगे कार्तिक आर्यन

 

इन दिनों अभिनेता कार्तिक आर्यन अपनी फिल्म ‘शहजादा’ (Shehzada) को लेकर खूब सुर्खियों में हैं।

हालांकि एक्टर की फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं कर पाई। इस बीच अब एक्टर को लेकर एक बार फिर से चर्चाएं तेज हो गई हैं।

फिल्म ‘भूल भुलैया 3’ का टीजर रिलीज

फिल्म ‘भूल भुलैया 3’ (Bhool Bhulaiya 3 ) को लेकर बड़ा अपडेट आया है। मेकर्स ने फिल्म ‘भूल भुलैया 3’ (Bhool Bhulaiya 3 Teaser) के तीसरे पार्ट की घोषणा कर दी है और अब भूल भुलैया 3 का टीजर रिलीज कर दिया गया है।

अभिनेता कार्तिक ने शेयर किया ‘भूल भुलैया 3’ का टीजर

बता दें कि अभिनेता कार्तिक ने अपने सोशल मीडिया के जरिए फिल्म ‘भूल भुलैया 3’ का टीजर रिवील किया है। टीजर की शुरुआत कार्तिक आर्यन (Karthik Aryan) के किरदार रूह बाबा के साथ शुरू होती है। साथ ही पिछली बार की तरह इस बार भी कार्तिक दर्शकों को डराते और हंसाते नजर आने वाले हैं। फिल्म ‘भूल भुलैया 3’ के टीजर को देखकर फैंस बहुत खुश हैं। अब लोगों को कार्तिक की फिल्म ‘भूल भुलैया 3’ का बेहद बेसब्री से इंतजार हैं।

इस डेट को रिलीज होगी फिल्म

फिल्म के टीजर में कार्तिक कहते हुए सुनाई दे रहे हैं कि ‘क्या लगा कहानी खत्म हो गई, दरवाजे तो बंद होते हैं ताकि दोबारा खुल सकें, मैं सिर्फ आत्माओं से बात नहीं करता, बल्कि आत्मा मेरे अंदर आ भी जाती हैं। इसके साथ ही फिल्म ‘भूल भुलैया 3’ की रिलीज डेट का ऐलान भी किया गया है।

अभिनेता कार्तिक ने फिल्म के टीजर को शेयर करते हुए लिखा कैप्शन

बता दें कि अभिनेता कार्तिक ने फिल्म के टीजर को शेयर करते हुए एक कैप्शन भी लिखा है। एक्टर ने लिखा कि- ‘रुह बाबा रिटर्न्स दिवाली 2024’ यानी ‘भूल भुलैया 3’ अगले साल दिवाली के मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इसके साथ ही साल 2022 में कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) की ‘भूल भुलैया 2’ भी बेहद हिट फिल्मों में शामिल रही थी। साथ ही ‘भूल भुलैया 2 ने बॉक्स ऑफिस पर शामदार कमाई करते हुए 185 करोड़ की रूपये कपाए थे।

[URIS id=12776]

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button