
पुणे जिले के पिंपरी चिंचवड़ के रावल किवले इलाके में मुंबई-पुणे हाईवे पर सर्विस रोड पर एक लोहे का होर्डिंग बोर्ड गिरने से वहां नीचे खड़े लोग इसकी चपेट में आ गए।
इस घटना में चार महिलाएं और एक पुरुष समेत 5 लोगों की मौत हो गई। जबकि 2 अन्य लोग घायल हुए हैं। घटना की सूचना मिलते ही फौरन पुलिस मौके पर पहुंची और सभी लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया।
जहां डॉक्टरों ने पांच लोगों को मृत घोषित कर दिया जबकि दो घायलों का इलाज किया जा रहा है। मिली जानकारी के मुताबिक सोमवार को तेज हवा और फिर बाद में आंधी चलने के कारण राहगीर इस होर्डिंग के नीचे आकर खड़े हो गए थे। किसी को नहीं पता था कि आंधी के कारण लोहे का होर्डिंग गिर जाएगा।
कुछ ही देर में होर्डिंग अचानक गिर पड़ा और नीचे खड़े लोग उसमे दब गए। इस हादसे में 5 लोगों की मौत हो गई जबकि दो लोग घायल हो गये।