
महाराष्ट्र के नासिक में आयकर विभाग ने कुछ बिल्डरों के कार्यालयों पर छापा मारा है। जानकारी सामने आ रही है कि यह छापेमारी नासिक के एक नामी बिल्डर के यहां की गई है।
आयकर विभाग की दिल्ली की टीम ने छापेमारी की है। आयकर विभाग की एक टीम नासिक के एमजी रोड स्थित एक बिल्डर के दफ्तर में कागजात खंगाल रही है। मिली जानकारी के मुताबिक आयकर विभाग की तीन से चार टीमों ने यह छापेमारी शुरू की है।
आयकर विभाग ने एमजी रोड स्थित बिल्डर के दफ्तर से दस्तावेजों की जांच शुरू कर दी है। छापेमारी की सही वजह का अभी पता नहीं चल पाया है। लेकिन यह छापेमारी नासिक शहर में तीन से चार बिल्डरों के यहां चल रही है।