AutoFEATUREDTech

आई पाकिस्तान से 195 करोड़ की हेरोइन के मामले में पूछताछ लॉरेंस बिश्नोई से

पटियाला हाउस कोर्ट ने सुनवाई के बाद गुजरात एटीएस गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई की ट्रांजिट कस्टडी दे दी। एटीएस लॉरेंस से पाकिस्तान से तस्करी कर भारत लाई गई 195 करोड़ हेराइन के मामले में पूछताछ करेगी।

 

 

साथ ही उसके पाकिस्तानी गठजोड़ को लेकर भी छानबीन की जाएगी। लॉरेंस को एनआइए ने सात दिन के रिमांड के बाद कोर्ट में पेश किया था। उसे प्रतिबंधित संगठनों से जुड़ने, सीमा पार से हथियार तस्करी सहित अन्य मामलों में पूछताछ के लिए रिमांड पर लिया गया था।

 

 

कोर्ट ने गुजरात एटीएस ने उसे कस्टडी में ले लिया। गुजरात एटीएस ने 2022 में मीठा पोर्ट से 38 किलोग्राम हेरोइन के साथ छह पाकिस्तानी तस्करों को गिरफ्तार किया था।

 

 

एटीएस और भारतीय तटरक्षक बल ने संयुक्त अभियान के तहत कार्रवाई की थी। उन्होंने मछली पकड़ने वाली एक पाकिस्तानी नाव अल-तय्यसा को पकड़ा था, इस पर छह पाकिस्तानी नागरिक सवार थे।

 

 

इनकी पहचान मोहम्मद शफी, इमरान, मोहसिन शहजाद, जहूर अहमद, मोहम्मद सोहेल और मोहम्मद कामरान के रूप में हुई है। नाव से 194.97 करोड़ रुपय की 38.994 किलोग्राम हेरोइन जब्त की गई थी। गुजरात एटीएस की जांच में सामने आया कि लॉरेंस बिश्नोई सीमा पार मादक पदार्थो की तस्करी भी में शामिल था।

[URIS id=12776]

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button