
राहुल गांधी ने सोमवार को कर्नाटक के तुमकुर और हासन में जनसभा को संबोधित किया। राहुल ने कहा- प्रधानमंत्री जी कर्नाटक आते हैं, लेकिन सिर्फ अपनी बात करते हैं।
मोदी जी बताइए, आपने पिछले 3 साल में कर्नाटक के लिए क्या किया और राज्य में शिक्षा, स्वास्थ्य और युवाओं के लिए क्या करेंगे? ये चुनाव आपके बारे में नहीं, कर्नाटक के भविष्य के बारे में है। आप कहते हैं कांग्रेस ने आपको 91 बार गाली दी, लेकिन ये कभी नहीं कहते कि आपने कर्नाटक के लिए क्या किया?
ये 40 प्रतिशत वाली सरकार है।
पिछली रैलियों की तरह यहां भी राहुल का निशाना 40 प्रतिशत वाली सरकार पर रहा। राहुल ने कहा, पिछले 3 सालों से, भाजपा ने यहां केवल भ्रष्टाचार किया है। कर्नाटक के लोगों ने भाजपा सरकार को 40 प्रतिशत सरकार कहा, जिसका अर्थ है कि वे जनता से 40 प्रतिशत कमीशन चुराते हैं।
प्रधानमंत्री को भी इस बारे में पता था, लेकिन मैं मैं उनसे पूछना चाहता हूं कि उन्होंने इस पर कोई कार्रवाई क्यों नहीं की।