AutoFEATUREDTech

जंतर-मंतर पहुंचीं पीटी उषा पहलवानों से ‎मिलने

भारतीय ओलंपिक संघ (आईओए) की अध्यक्ष पीटी उषा आज बुधवार को जंतर-मंतर पर धरने पर बैठे पहलवानों से मिलने पहुंची हैं। बताया जा रहा है कि इस दौरान पीटी उषा ने धरने पर बैठे खिलाड़ियों से बातचीत कर उन्हें मनाने का प्रयास किया। हालांकि अभी खिलाड़ी इस बारे में बात नहीं कर रहे हैं। गौरतलब है कि इससे पहले पीटी उषा ने पहलवानों के प्रदर्शन को अनुशासनहीनता बताया था।

 

 

पीटी उषा ने बीते गुरुवार को भारतीय ओलंपिक संघ की कार्यकारी समिति की बैठक के बाद कहा था कि पहलवानों का सड़कों पर प्रदर्शन करना अनुशासनहीनता है और इससे देश की छवि खराब हो रही है। अपने इस बयान लेकर वह घिर गई थीं। खिलाड़ियों सहित राजनीतिक दलों के कई नेताओं ने उनके बयान की आलोचना की थी। पीटी उषा ने भारतीय कुश्ती संघ को चलाने के लिए तीन सदस्यों का एक पैनल बनाने की बात कही थी।

 

 

गौरतलब है कि भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष और भाजपा के लोकसभा सदस्य बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ यौन शोषण के आरोपों को लेकर दिल्ली के जंतर-मंतर पहलवानों का धरना आज 11वें दिन भी जारी है। बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ पॉक्सो और छेड़खानी के तहत एफआईआर दर्ज होने के बाद धरने पर बैठे पहलवान उनकी गिरफ्तारी की मांग कर रहै हैं।

 

 

बता दें कि सुप्रीम कोर्ट के निर्देश के बाद एक नाबालिग समेत 7 महिला खिलाड़ियों की शिकायत के बाद यह केस दर्ज किया गया है। कांग्रेस स्टीयरिंग कमेटी सदस्य एवं उत्तराखंड कांग्रेस प्रभारी देवेंद्र यादव भी कल जंतर मंतर पर धरना दे रहे पहलवानों को समर्थन देने के लिए पहुंचे थे। दिल्ली विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष रामवीर सिंह बिधूड़ी ने आम आदमी पार्टी पर पहलवानों के समर्थक होने का नाटक करने का आरोप लगाया है।

 

 

उनका कहना है कि आप सरकार का खिलाड़ियों से किसी तरह की हमदर्दी नहीं है। वह सिर्फ मुख्यमंत्री आवास की मरम्मत व साज सज्जा के विवाद से लोगों का ध्यान भटकाने के लिए जंतर-मंतर पर धरना देने वाले पहलवानों को समर्थन देने की बात कर रही है। उन्होंने सरकार पर खेल फेडरेशनों को दी जाने वाली मदद रोकने का आरोप लगाते हुए कहा कि पहले की सरकार अखाड़ों के विकास के लिए आर्थिक मदद करती थी। इस सरकार ने आर्थिक मदद पर रोक लगा दी।

[URIS id=12776]

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button