
अंतरराष्ट्रीय बाजार में बुधवार को कच्चे तेल की कीमत में गिरावट आई। क्रूड (कच्चा तेल) 0.20 फीसदी नीचे आकर 71.52 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है। वहीं ब्रेंट क्रूड भी 0.17 फीसदी नीचे आकर 75.19 डॉलर पर पहुंच गया है। इससे देश के घरेलू बाजार में भी पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कुछ जगहों पर हल्का बदलाव आया है। उत्तर प्रदेश में पेट्रोल की कीमतों में 41 पैसे और डीजल में 39 पैसे की गिरावट आई है।
इसके साथ ही पंजाब और राजस्थान में भी पेट्रोल की कीमत में 13 पैसे की गिरावट आई है।नोएडा में पेट्रोल 96.92 रुपये और डीजल 90.08 रुपये प्रति लीटर पहुंच गया है। गाजियाबाद में भी 96.26 रुपये और डीजल 89.45 रुपये प्रति लीटर आ गया है। लखनऊ में पेट्रोल 96.43 रुपये और डीजल 89.63 रुपये प्रति लीटर पर है। पटना में पेट्रोल 107.59 रुपये और डीजल 94.36 रुपये प्रति लीटर हो गया है।
वहीं चारों महानगरों की बात करें तो इनमें कीमतें पहले की तरह ही हैं। दिल्ली में पेट्रोल 96.72 रुपये और डीजल 89.62 रुपये प्रति लीटर। वहीं मुंबई में पेट्रोल 106.31 रुपये और डीजल 94.27 रुपये प्रति लीटर जबकि कोलकाता में पेट्रोल 107.24 रुपये और डीजल 92.76 रुपये प्रति लीटर हो गया है।
इसके अलावा चेन्नई में पेट्रोल 102.63 रुपये और डीजल 94.24 रुपये प्रति लीटर पर है। दूसरी ओर महाराष्ट्र में पेट्रोल की कीमतें 31 पैसे और डीजल 30 पैसे बढ़ी हैं। इसके अलावा पश्चिम बंगाल में पेट्रोल-डीजल की कीमतें 44 और 41 पैसे बढ़ीं हैं