
चार दिन पूर्व शरद पवार द्वारा राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के अध्यक्ष पद से इस्तीफा देने के बाद राजनीतिक गलियारों में हलचल मची है। शरद पवार के इस अप्रत्याशित फैसले ने एनसीपी के आम कार्यकर्ताओं को झकझोर कर रख दिया है. इसलिए पिछले तीन दिनों से एनसीपी कार्यकर्ता मुंबई के नरीमन प्वाइंट स्थित यशवंतराव चव्हाण केंद्र के बाहर बैठे हैं. इन कार्यकर्ताओं ने अनुरोध किया है कि शरद पवार पार्टी अध्यक्ष पद से अपना इस्तीफा वापस ले लें|
शुक्रवार सुबह यशवंतराव चव्हाण सेंटर में एनसीपी की चयन समिति की बैठक हुई. इस दौरान एनसीपी युवा सेना के कार्यकर्ता बाहर बैठे थे। कार्यकर्ताओं की भीड़ शरद पवार से अपना फैसला वापस लेने के नारे लगा रही थी। इसी दौरान भीड़ में से एक कार्यकर्ता ने मिट्टी के तेल की बोतल निकाली और मिट्टी का तेल अपने शरीर पर उड़ेल लिया। उसके बाद एनसीपी का यह कार्यकर्ता खुद को आग लगाने वाला था।
लेकिन, आसपास के कार्यकर्ताओं ने उसे पकड़ लिया और एक तरफ ले गए। लेकिन वह कार्यकर्ता किसी की बात सुनने के मूड में नहीं था। दूसरों को उसे रोकने में काफी मशक्कत करनी पड़ी। यशवंतराव चव्हाण केंद्र के बाहर आत्महत्या करने की कोशिश करने वाला कार्यकर्ता मुंबई से सटे भिवंडी राष्ट्रवादी कांग्रेस युवक सेना का जिलाध्यक्ष बताया गया है|
दरअसल जब से शरद पवार ने पार्टी अध्यक्ष पद से इस्तीफा दिया है, एनसीपी के हजारों कार्यकर्ता निराश हैं। आत्मदाह का प्रयास करने वाले एनसीपी कार्यकर्ता का कहना था कि हम पिछले तीन दिनों से शरद पवार से इस्तीफा वापस लेने की मांग कर रहे हैं। भले ही अब लोगों ने मुझे पकड़ लिया हो, अगर शरद पवार अपना फैसला वापस नहीं लेते हैं, तो मैं कभी भी अपनी जान दे दूंगा। शरद पवार हमारे लिए सब कुछ हैं।