AutoFEATUREDTechसोनभद्र

आदर्श शिक्षिण प्रशिक्षण कालेज (डी0एल0एड0, बी0टी0सी0) उरमौरा के पास से हटाया जाए बीयर की दुकान-भागीरथी मौर्या

पोल खोल सोनभद्र

(भूपेन्द्र सिंह)

जन अधिकार पार्टी भागीरथी सिंह मौर्य मण्डल अध्यक्ष विध्याचल मण्डल (मिर्जापुर) उ0प्र0 . जिलाध्यक्ष सोनभद्र। प्रान्तीय कार्यालय ब्लाक सी०, फ्लैट नं0 006 कसमण्डा अपार्ट। ग्रा०-तिलयाँ, पो०- हिनौता (मधुपुर ) सोनभद्र (उ0प्र0) ने रजिस्ट्री डाक के माध्यम से मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश,

 

जिला आबकारी अधिकारी जनपद सोनभद्र को अवगत कराये है कि आदर्श शिक्षिण प्रशिक्षण कालेज (डी0एल0एड0, बी0टी0सी0) उरमोरा रॉबर्टसगंज-सोनभद्र के फिल्ड के पास ठंडी बीयर की दुकान खुली जिसका कारनामा ओम साईं राम ढाबा के सीसी कैमरे मे देखा जा सकता है।

 

 

गौरतलब है कि मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश शासन लखनऊ, उत्तर प्रदेश। को पत्र भेज कर अवगत कराये है कि जनपद सोनभद्र में डी०एल०एड० कालज के बगल में आबकारी विभाग द्वारा नियम विरूद्ध लाइसेंस देकर खुलवाई गयी वियर की दुकान।

 

 

अवगत कराना है कि जनपद सोनभद्र के राबर्ट्सगंज ब्लाक के उरमौरा में वियर की लाइसेंसी दुकान खुली हुई है। जबकि जहाँ वियर की दुकान खुली है, वहीं पूर्व से डी0एल0एड0 कालेज है, जहाँ छात्रायें पढ़ने के लिए जाती हैं व लाइसेंसी वियर की दुकान के पास वी०एस०एस० कार्यालय भी है।

 

 

 

डी०एल०एड० कालेज में जहाँ छात्रायें पढ़ने जाती हैं वहीं वी०एस०ए० कार्यालय में अध्यापिकाओं एवं अध्यापको को अक्सर जाना होता है। जबकि वियर की दुकान पर सुबह से देर शाम तक वियर पीने एवं खरीदने वालो की भीड़ लगी रहती है जिससे छात्राओं एवं अध्यापिकाएं हमेशा सहमी रहती हैं।

 

 

आबकारी विभाग द्वारा नियम विरूद्ध लाइसेंस देकर वियर की खोलवाई गयी दुकान को तत्काल बन्द कराये जाने की कृपा की जाये, जिससे छात्राये एवं अध्यापिकाएं राहत महसूस कर सकें।

[URIS id=12776]

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button