
पोल खोल पंचकूला
(मनोज शर्मा)
जय बाबा पौणाहारी के जयकारों से हिम एकता वेलफेयर महासंघ (रजि०) पंचकूला द्वारा राष्ट्र, मानव व समाज कल्याण एवं शांति के लिए सिद्ध पौणाहारी वार्षिक महोत्सव का श्रीगणेश सेक्टर 14 में बड़ी धूमधाम से किया गया।
इस अवसर पर महासंघ के फाउंडर प्रमुख सभापति विक्रांत शर्मा ने बताया कि इस वार्षिक महोत्सव पर महासंघ के सभी सदस्यों ने मुख्यातिथि बतौर स्वयं सिद्ध पौणाहारी बाबा बालक नाथ दियोटसिद्ध की मंत्रोच्चरणों के साथ ज्योति प्रज्वलित कर पूजा वंदना से जागरण का श्रीगणेश किया गया।
इस कार्यक्रम में अलग-अलग पार्टी के गणमान्यों ने भी बाबाजी के चरणों में हाजरी लगाई ।
महोत्सव का श्रीगणेश की वंदना और मां की भेंटों की आनंदमय धुनों से हुआ, तद्परांत हिमाचल के सुप्रसिद्ध धार्मिक टीवी गायक अमित मीतू ने अपनी हिमाचली मधुर भेंटों एवं बाबा की कथाओं को संगीतमय करते हुए भक्तों को मंत्रमुग्ध ही नहीं बल्कि नृत्य करने पर भी मजबूर किया ।
सभापति विक्रांत ने बताया कि महासंघ के विशेष आयोजन पर राष्ट्र, मानव व समाज कल्याण एवं शांति के लिए किए गए उत्कृष्ट कार्यों एवं योगदान को देखते हुए,
पीजीआई में हर किसी की सहायता करने वाले समाज सेवी होशियार सिंह को भी विशेष रूप से सम्मानित किया गया।हिम एकता वेलफेयर महासंघ तथा सिद्ध सर्व सांझा लंगर सेवा मिशन दल ट्राइसिटी के सभी सदस्यों को हिम एकता रत्न अवार्ड 2023 से सम्मानित किया गया।
अंततः बाबा पौणाहारी के रोट -हल्वा प्रसाद के साथ विशाल स्तर पर देव भूमि हिमाचल की विशेष अमृतमय प्रसाद स्वरूप हिमाचली धाम का भी हज़ारों भक्तों ने आनंद से ग्रहण किया।
महासंघ के नरेश शर्मा, विनोद शर्मा, उमेश शर्मा व सुशील पंडित ,नरेश पंडित, कमलदेव धीमान, हरीश शर्मा, सुरेन्द्र लाडी ने बताया कि हिमाचल प्रदेश देव भूमि है, यहां की सांस्कृतिक पहचान सबसे अलगकर स्वयं को महत्वपूर्ण स्थान पर रखती है।
जहां यहां का आहार-व्यवहार बहुत ही साधारण, आरोग्यकारी, प्रेममय व मधुरमय एवं स्वास्थ्यवर्धक से परिपूर्ण है। अन्ततः राष्ट्र, मानव व समाज कल्याण एवं शांति के लिए महासंघ के हिमाचली धाम सेवक देशराज शर्मा, जगदीश चंद नलोट एवं अन्य सभी सदस्यों द्वारा किए गए महत्वपूर्ण योगदान का धन्यवाद किया।