
पंजाब के अमृतसर में श्री दरबार साहिब के पास हुए धमाकों को लेकर शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी ने बड़े सवाल उठाए हैं। एसजीपीसी प्रधान हरजिंदर सिंह धामी ने प्रेस कांफ्रेंस में सरकार को फेलियर बताया है।
एसजीपीसी प्रधान का कहना है कि पहले धमाके के बाद ही अगर सरकार और पुलिस कोई ठोस कदम उठाती तो ऐसी घटना दोबारा न होती। गुरु साहिब की कृपा से ही श्री दरबार साहिब में लगे सीसीटीवी कैमरों पर बैठे लड़कों ने जांच की तो आरोपियों को रंगे हाथ काबू किया।
यहां हालात बिल्कुल ठीक है, इस धमाकों के पीछे बड़ी साजिश है। वहीं घटनास्थल से कागज के टुकड़े मिले हैं, जिसे पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है।
उन्होंने बताया कि आरोपियों में एक युवक व एक नवविवाहित जोड़ा था, जिन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है।