
विमानन कंपनी गोफर्स्ट 24 मई तक अपनी उड़ान सेवाओं को फिर से बहाल करने पर विचार कर रही है। सूत्रों के मुताबिक एयरलाइन छोटे बेड़े के साथ 23 विमानों को फिर से शुरू करने की योजना बना रही है। बता दें 2 मई तक 27 गोफर्स्ट विमान उड़ान भर रहे थे। बताया जा रहा है कि इसमें दिल्ली और मुंबई के मुख्य एयरपोर्ट्स पर 51 और 37 डिपार्चर स्लॉट हैं।
इससे पहले बुधवार को गोफर्स्ट ने कहा कि उसने 19 मई तक अपनी सभी उड़ानें रद्द कर दी हैं। इससे पहले 12 मई तक उड़ाने रद्द की गई थीं। गौरतलब है कि एनसीएलटी ने विमानन कंपनी गोफर्स्ट की दिवालिया याचिका को स्वीकार करते हुए उसे अपना परिचालन जारी रखने के लिए कहा है और किसी भी कर्मचारी की छंटनी नहीं करने को कहा है।
गोफर्स्ट के कर्मचारियों की मौजूदा संख्या करीब 7 हजार है। कंपनी की हालत को देखते हुए इनमें से कइयों ने दूसरी नौकरी खोजने की प्रक्रिया तेज कर दी थी। एनसीएलटी ने कंपनी के प्रबंधन और निदेशक मंडल को भी सस्पेंड कर दिया है। परिचालन संबंधी कारणों से 19 मई 2023 तक गोफर्स्ट की उड़ानें रद्द कर दी गई हैं।
एयरलाइंस ने कहा है कि यात्रियों को हुई असुविधा के लिए हमे खेद है। कंपनी ने यात्रियों को जानकारी देते हुए कहा कि रद्द उड़ानों पर टिकट का रिफंड पहली जैसी प्रक्रिया के आधार पर मिलेगा।