AutoFEATUREDTech

बजरंग : फोन की जासूसी हो रही पहलवानों के

भारतीय कुश्ती महासंघ (डब्ल्यूएफआई) के प्रमुख बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर यहां जंतर मंतर पर धरने पर बैठे पहलवानों ने गुरुवार अपने सिर और बाहों पर काली पट्टी बांधकर विरोध जताया। इस दौरान पहलवान बजरंग ने आरोप लगाया कि उनके फोन कॉल की भी जासूसी हो रही है। बजरंग के साथ धरने पर विनेश फोगाट, साक्षी मलिक, सत्यव्रत कादियान, जितेंद्र किन्हा और कई अन्य कई दिग्गज और युवा पहलवान भी हैं।

 

बजरंग ने इस अवसर पर कहा, ‘‘ बृजभूषण के विरोध में हमने काला दिवस मनाया है। हमें अपनी जीत का पूरा भरोसा है क्योंकि हमारी लड़ाई में पूरा देश हमारे साथ है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘ दिन-ब-दिन हमारा विरोध जोर पकड़ रहा है और हम तब तक लड़ते रहेंगे जब तक हमें न्याय नहीं मिल जाता।’’ उन्होंने साथ ही कहा, ‘‘ आजकल हमारे फोन नंबरों की भी जासूसी की जा रही हैं।

 

साथ ही कहा कि हमारे साथ ऐसा व्यवहार किया जा रहा है जैसे की हमने कोई अपराध किया है। मैं आपको बता रहा हूं कि जो भी हमारे संपर्क में आ रहा है उसकी भी जासूसी हो रही है।’’ ओलंपिक पदक विजेता बजरंग ने इस दौरान एथलीट सीमा अंतिल के बयान पर निराशा जताते हुए कहा कि उनकी बातों से हमें दुख हुआ है। सीमा अंतिल ने कहा था कि पहलवानों के विरोध के कारण ही शिविर और ट्रायल नहीं हो रहे जिससे खेल को नुकसान हो रहा है।

 

इसी को लेकर बजरंग ने कहा, ‘‘मुझे समझ नहीं आ रहा है कि वह बृजभूषण पर खेल को नुकसान पहुंचने की जगह हम पर ही आरोप क्यों लगा रही है। यह बहुत अजीब है कि एक खिलाड़ी होने के बाद भी वह स्थिति को समझ नहीं रही है।’’

 

बजरंग ने कहा, ‘‘मुझे नहीं लगता कि उन्होंने जो कहा वह कहना चाहिए था। हम उनका सम्मान करते हैं, वह एक अच्छी एथलीट है पर उन्हें बयान देने से पहले सोचना चाहिए था।’’ बजरंग ने इसके साथ ही डब्ल्यूएफआई में वित्तीय गड़बड़ी की आशंका भी जतायी है और साथ ही कहा, ‘‘ यह जांच होनी चाहिये कि कुश्ती महासंघ किस प्रकार टाटा समूह द्वारा दिये धन को खर्च कर रहा है।’’

[URIS id=12776]

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button