
पोल खोल चंडीगढ़
(मनोज शर्मा)
मातृ दिवस के अवसर पर सनातन धर्म मंदिर सभा, सैक्टर 38 वैस्ट, चंडीगढ़ की ओर से सैक्टर के कम्युनिटी सेंटर में बड़े स्तर पर कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में सैक्टरवासियों ने हिस्सा लिया।
मंदिर सभा के अध्यक्ष पंकज गुप्ता ने बताया कि इस अवसर पर लोगों ने अपनी माताओं के साथ जुड़ी हुई स्मृतियों को ताजा किया तथा मातृ-प्रेम की कविताएं, गीत एवं भजन गाए।
पार्षद गुरबख्श रावत भी मुख्य अतिथि के तौर पर कार्यक्रम में सम्मिलित हुईं, जिन्होंने स्वयं भी अपनी माता से जुड़े हुए कुछ प्रसंग लोगों के साथ सांझा कीये। रेजिडेंट्स वेल्फेयर एसोसिएशन, सैक्टर 40 के पदाधिकारी दलविंदर सिंह सैनी, राकेश बरोतिया, राजविंदर सिंह गुड्डू इत्यादि भी कार्यक्रम में सम्मिलित हुए।
मंदिर सभा के महासचिव कुलभूषण शर्मा ने कहा कि कार्यक्रम के दौरान कई ऐसे अवसर आए जब लोग अपनी माताओं को याद करते हुए भावुक हो गए और उनके गले रुंध गए।