AutoFEATUREDTechदिल्ली

दिल्ली में 100 जगह छापे 43 गिरफ्तार नशे के सौदागरों के खिलाफ

नशे का कारोबार करने वालों के खिलाफ रात को अपराध शाखा की 80 टीमों ने ऑपरेशन कवच के तहत दिल्ली में 100 जगह छापे मारे। इस दौरान अपराध शाखा की एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स ने 31 लोगों गिरफ्तार किया। वहीं, शराब तस्करी में शामिल 12 लोगों को भी दबोचा है। आरोपियों के पास से 957 ग्राम हेरोइन, 57.88 किलो गांजा और एक करोड़ से भी ज्यादा की शराब बरामद की गई।

 

अपराध शाखा के विशेष आयुक्त रविंद्र सिंह यादव ने बताया कि गृहमंत्रालय के आदेश पर देशभर में एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स का गठन किया गया था। टास्क फोर्स प्रधानमंत्री और गृहमंत्री के नशा मुक्त भारत के सपने को साकार करने में जुटी है। उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना और पुलिस आयुक्त संजय अरोड़ा के मार्गदर्शन में र्कारवाई जारी है।

 

नारकोटिक्स टास्क फोर्स (एएनटीएफ) ने 80 टीमें बनाकर लोकल पुलिस के साथ मिलकर रातभर छापे मारे। अभियान के दौरान 30 एफआईआर दर्ज कर मादक पदार्थ का धंधा करने वाले 31 लोगों को गिरफ्तार किया गया। जबकि शराब तस्करी के छह मामले दर्ज कर 12 लोगों पकड़ा गया।इनके पास से भारी मात्रा में शराब और मादक पदार्थ बरामद हुए।

[URIS id=12776]

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button