
पोल खोल चंडीगढ़
(मनोज शर्मा)
रविवार को वूमेन एंड चाइल्ड वेलफेयर सोसाइटी एनजीओ द्वारा सेक्टर 45 की ओर से 5वी एनिवर्सरी का आयोजन सेक्टर 45 स्थित सनातन मंदिर में किया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एडीशनल सॉलिसिटर जनरल ऑफ़ इंडिया और पूर्व सांसद सत्यपाल जैन थे। जिन्होने वूमेन एंड चाइल्ड वेलफेयर सोसाइटी की प्रशंसा करते हुए कहा कि एनजीओ शहर में लोगों की भलाई के लिए खासकर बच्चो, महिलाओं व लड़कियों के लिए लगातार अपना कार्य कर रही है।संस्था की फाउंडर व अध्यक्ष को इस नेक काम करने पर तय दिल से धन्यवाद किया।
वही कार्यक्रम में मौजूद गेस्ट ऑफ ऑनर सुषमा जोशी व गेस्ट ऑफ़ ऑनर सतीश गर्ग व dr.धर्मेंद्र सभी बच्चों को कड़ी मेहनत कर जीवन में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया। वूमेन एंड चाइल्ड वेलफेयर सोसाइटी की तरफ से रविवार को जिन बच्चों को सर्टिफिकेट वितरित किए गए। एनजीओ की तरफ से इन बच्चों को निशुल्क शिक्षा दी गई है। वही एनजीओ की तरफ से समय समय पर बच्चों, लड़कियों व महिलाओं की भलाई के लिए कार्य करती रहतीं है। इस मौके पर मुख्य अतिथि द्वारा बच्चों को सर्टिफिकेट वितरित किए गए।
संस्था की तरफ से मास्क बनाने,समय-समय पर जरूरतमंद व विधवा महिलाओं को सूखा राशन व दवाईयां उपलब्ध करवाती है। और खासतौर पर नशे के खिलाफ लगातार अभियान चलाती रहती और समय समय पर मेडिकल, आई, हैल्थ शिविर कैंप भी लगवाती रहती है। संस्था के काम को देखते हुए चंडीगढ प्रशासन ने पूजा बख्शी को स्टेट अवार्ड से नवाजा भी गया था।
मौक़े पर गणमान्य लोग उपस्थित रहे जैसे कि सनातन धर्म मंदिर 45 कमेटी,श्री कृष्ण कृपा परिवार ट्रस्ट, राकेश कुमार गुप्ता,सुमन,कमल किशोर शर्मा rwa प्रधान,मार्केट प्रधान भारत भूषण कपिला,राम लाल कंस्ट्रक्शन लेबर प्रधान,सिद्ध घनेरी शिव मंदिर कमेटी बुरेल गांव, हरकेश राणा,चौकी इंचार्ज हवा सिंह, नितिन,रानी वालिया,सपना सोवत,सोहन सिंह, बीरबल,नरेंद्र सिंह,सुमित सेतिया,एंकर शालिनी व कोमल प्रभाकर, dr. रेणु प्रोफेसर एमसीएम कॉलेज और साथ में संस्था के मेंबर जनरल सेक्रेटरी अजय कुमार गुप्ता,सेक्रेटरी गुरदीप कौर,आरती बुधिराजा,ओ पी मेहरा, जगदीश,ईस्टर,वरिंदर पप्ला,मनसा, सिमरन, ॐ प्रकाश पुष्पकर्र, रिया,खुशबू,निर्मला देवी,निशा, रिंकी,अंजू,अंजलि,रोशनी,प्रिया व इत्यादि ।