
पोल खोल चंडीगढ़
(मनोज शर्मा)
हिम एकता वेलफेयर महासंघ रजि द्वारा ट्राईसिटी के हिमाचली मेधावी विद्यार्थियों को विशेष रूप से हिमाचली टोपी, सिद्ध बाबा जी का स्मृति चिन्ह, 2100रु सम्मानित राशि पंचकूला सेक्टर 15 से समाजसेवी उमेश शर्मा की सुपुत्री राशिका शर्मा तथा चंडीगढ़ सेक्टर 22 का निवासी रक्षत शर्मा सुपुत्र आरके विक्रमा को फाउंडर कमेटी की अध्यक्षा श्रीमती मीना शर्मा व ट्राइसिटी अध्यक्ष ने हिमाचली टोपी, स्मृति चिन्ह, सम्मानित राशि देकर हौसला अफजाई की ।
ट्राइसिटी अध्यक्ष विक्रांत शर्मा- तथा वित सचिव सुशील पंडित तथा संगठन सचिव विनोद शर्मा ने बताया कि ट्राईसिटी में रहा रहे हिमाचल प्रवासियों के बच्चों को, जिन बच्चों ने अभी हाल ही में आए 10+2 तथा दसवीं के रिजल्ट में हिमाचली मेधावी छात्र 90% से अंक ज्यादा लिए हैं उन्हें विशेष रूप से सम्मानित किया जा रहा है।
जिसमें आज पंचकूला सेक्टर 15 की निवासी व केवी डीएवी सेक्टर-7 स्कूल चंडीगढ़ की +2की मेधावी छात्रा रिशिका शर्मा तथा चंडीगढ़ स्थानीय गवर्नमेंट मॉडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल सेक्टर 46 की सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन की प्लस टू की परीक्षा में रक्षत शर्मा पुत्र मोनिका शर्मा व आरके विक्रमा शर्मा ने 92% अंक लेकर परीक्षा उत्तीर्ण की है। महासंघ ने स्मृति चिन्ह और सम्मानित नगद राशि सहित हिमाचली पारम्परिक पहाड़ी टोपी पहनाकर प्रोत्साहित और पुरस्कृत किया ।