
चेक पोस्ट खनहना, मटवई,जयंत, गोभा में माल वाहकों से अवैध वसूली करने से दलाल बाज नहीं आ रहे हैं। टोकन सिस्टम का कारोबार जोर-शोर से फल-फूल रहा है और यह टोकन ही अकूत कमाई का जरिया बना हुआ है। दरअसल जिले के चेक पोस्ट पर तैनात दलाल माल वाहकों से जमकर बेजा वसूली कर रहे हैं। यह गोरखधंधा आज से नहीं काफी लंबे अर्से से चला आ रहा है। कई बार अवैध वसूली का वीडियो भी सोशल मीडिया में वायरल हुआ। पूर्व में भाजपा नेताओं ने भी चेक पोस्ट प्रभारी के खिलाफ विन्ध्यनगर में धरना प्रदर्शन कर जमकर विरोध किया। इसके बावजूद वसूली पर कोई नियंत्रण किसी का नहीं रह गया है।
आरोप है कि भोपाल में बैठे परिवहन विभाग के आकाओं ने सिंगरौली में लूट-खसोट के लिए खुली छूट दे दिया है। जहां जमकर वाहन चालकों से बेजा वसूली की जा रही है। बेजा वसूली को लेकर प्रदेश सरकार पर भी विपक्षी दल उठा रहे हैं। इसके बावजूद प्रदेश सरकार के मंत्री तक भी मौन हैं। चेक पोस्ट प्रभारी भी सब कुछ जानकर अंजान बने हुए हैं। ग्वालियर से इनका कब आना जाना होता है किसी को कानो-कान खबर नहीं लगती। बल्कि रीवा के एक अपने चहेेते मित्र को जबावदेही दिया है।
गर्ग है सब पर भारी,चर्चाओं का बाजार गर्म
आरोप है कि चेक पोस्ट पर तैनात गर्ग कौन है? गर्ग को लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म है। कहा जा रहा है कि खाता न बही जो गर्ग कहे वही सही और उसी के इशारे पर दलाल चलते भी हैं। वहीं इधर चर्चा है कि यह इकलौता व्यक्ति सब पर हावी है। इसके आगे किसी की नहीं चल रही है। जानकार बताते हैं कि चेक पोस्ट प्रभारी का सबसे विश्वसनीय है और इसके आगे सफेदपोशधारी भी नतमस्तक रहते हैं।
आरोप यहां तक लग रहे हैं कि माल वाहकों को मंथली टोकन देेने का जिम्मा इसी पर सौपी गयी है। हालांकि परिवहन विभाग में अधिकृत रूप से टोकन जारी करने का कोई दिशा-निर्देश नहीं है। अपनी निजी कमाई के लिए चेक पोस्ट प्रभारी ने इस तरह का रास्ता निकाला है। ताकि स्वयं का खजाना भरकर आकाओं को खुश रखा जा सके।