
जर्मनी के फ्रैंकफर्ट स्थित गुरुद्वारा सिख सेंटर में भारत की तरफ से आतंकी घोषित और पाकिस्तान में बीते दिनों मारे गए आतंकवादी परमजीत सिंह पंजवड़ की तस्वीर को लगाया गया है।
इतना ही नहीं, तस्वीर लगाने के दौरान कार्यक्रम हुआ और खालिस्तान के समर्थन में नारे भी लगे। इसके साथ ही खालिस्तान का झंडा भी लहराया गया। यह जर्मनी का वही गुरुद्वारा है, जहां सिर्फ पंजवड़ ही नहीं, तमाम उन आतंकियों की तस्वीरें भी लगी हैं, जिन्हें आतंकवाद और ब्लू स्टार ऑपरेशन में मारा गया।
ब्लू स्टार ऑपरेशन के बाद भी मारे गए आतंकियों की तस्वीरें इस गुरुद्वारे में लगी हुई हैं। अब इन तस्वीरों के बीच आतंकी केसीएफ चीफ पंजवड़ की लगी तस्वीर भी लग गई है।