AutoFEATUREDTechसोनभद्र

लोक निर्माण विभाग में 44 .26 लाख का घोटाला करने वालों के विरुद्ध कार्यवाही की मांग को लेकर जन अधिकार पार्टी ने सी0 एम0 को भेजा पत्र

पोल खोल सोनभद्र।

जन अधिकार पार्टी के निवर्तमान मंडल अध्यक्ष भागीरथी सिंह मौर्य ने प्रेस को जारी बयान में बताया कि जनपद सोनभद्र के घोरावल ब्लाक में लोक निर्माण विभाग द्वारा सन् 2019 में विभाग के अधिकारियों द्वारा 44 .26 लाख का घोटाला किया गया है परंतु कार्यवाही अभी तक ठंडे बस्ते में है। जिससे घोटाला करने वालों का हौसला बुलंद है। इस संबंध में जन अधिकार पार्टी के निवर्तमान मण्डल अध्यक्ष भागीरथी सिंह मौर्य ने बताया कि जनपद सोनभद्र के उपायुक्त श्रम रोजगार ( मनरेगा ) ने अपने कार्यालय पत्र संख्या 779 दिनांक 26.08.2019 द्वारा बताया है कि अधिशासी अभियंता प्रांतीय खंड लोक निर्माण विभाग सोनभद्र के द्वारा मनरेगा योजना अंतर्गत जिला कार्यक्रम समन्वयक मनरेगा जिलाधिकारी सोनभद्र के अस्तर से संपर्क मार्गों के निर्माण में प्रदान की गयी वित्तीय स्वीकृत की सीमा से अधिक बिना कार्य कराए ही अनाधिकृत रूप से धनराशि व्यय की गई है जो शासकीय धनराशि का दुरुपयोग /भ्रष्टाचार की श्रेणी में है।

 

 

कार्यवाही की मांग को लेकर आज जन अधिकार पार्टी ने मुख्यमंत्री, प्रमुख अभियंता लोक निर्माण विभाग लखनऊ, जिला अधिकारी सोनभद्र व पुलिस अधीक्षक सोनभद्र को पत्र भेज कार्यवाही की मांग किया है जिसका विवरण इस प्रकार है।

 

01- विकासखंड घोरावल के ग्राम पंचायत बागपोखर में शाहपुरवा से कम्हरिया संपर्क मार्ग आई0 डी0 संख्या 3163/R C/958486255822958260 का कार्य लोक निर्माण विभाग प्रांतीय खंड द्वारा स्वीकृत रु0 7.10 लाख की धनराशि के सापेक्ष एम0 आई0 एस0 के अनुसार कार्यदाई संस्था द्वारा रु0 30.16 लाख की धनराशि ब्यय की गई है , इस प्रकार इस कार्य मे रु0 23.06 लाख की धनराशि का गबन किया गया है ।

 

 

02- विकास खंड घोरावल के ग्राम पंचायत खैरा में लोहारतलिया संपर्क मार्ग से कचेरिया संपर्क मार्ग आई0 डी0 संख्या – 3163/ RC/ 9548 8625 58 22 940788 का कार्य लोक निर्माण विभाग , प्रांतीय खंड द्वारा स्वीकृत धनराशि रु0 3.55 लाख के सापेक्ष एम0 आई0 एस0 के अनुसार कार्यदाई संस्था द्वारा रुपया 30.16 लाख धनराशि व्यय की गई है , इस प्रकार इस कार्य में रुपया 23.06 लाख का गबन किया गया है।

 

 

03- विकासखंड घोरावल के ग्राम पंचायत खुटहा में आर0 जी0 रोड से खुटहा पम्प तहसील तक संपर्क मार्ग आई0 डी0 संख्या – 3163/ RC /95 8486 2558 22826100 का कार्य लोक निर्माण विभाग , प्रांतीय खंड द्वारा स्वीकृत धनराशि रु0 1.36 लाख के सापेक्ष एम0 आई0 एस0 के अनुसार कार्यदाई संस्था द्वारा रु0 6.15 लाख की धनराशि ब्यय की गई है , इस प्रकार इस कार्य में रु0 4.79 लाख की धनराशि का गबन किया गया है। अतः उपरोक्त तीनों कार्यों में कुल मिलाकर स्वीकृत धनराशि रु0 12.01 लाख के सापेक्ष एम0 आई0 एस0 के अनुसार कार्यदाई संस्था द्वारा व्यय की गई धनराशि रु0 56.27लाख है इस प्रकार रु0 44.26 लाख की शासकीय धनराशि का गबन किया गया है, जो प्रथम दृष्टया संगेय अपराध की श्रेणी में आता है। कार्यदाई संस्था लोक निर्माण विभाग (प्रांतीय खण्ड) द्वारा स्वीकृत धनराशि से अधिक धनराशि ब्यय करने हेतु लोक निर्माण विभाग, प्रांतीय खंड सोनभद्र के (1) हीरामणि वर्मा, तत्कालीन अधिशासी अभियंता (2) जितेंद्र चौधरी, खंडीय लेखाधिकारी (3) संतोष कुमार यादव वरिष्ठ सहायक (मनरेगा लिपिक) (4) भागीरथी चौहान , कंप्यूटर ऑपरेटर (आउट सोर्सिंग) की संलिप्तता पाई गई है।

 

 

इस संबंध में जन अधिकार पार्टी ने पत्र के माध्यम से ध्यान आकृष्ट कराते हुए अवगत कराना चाहती है कि लगभग 2 वर्ष 8 माह बीतने के बाद भी किसी प्रकार की संतोष जनक कार्यवाही नहीं की गई है जिससे भ्रष्टाचार में संलिप्त अधिकारियों/कर्मचारियों के हौसले बुलंद है अर्थात जन अधिकार पार्टी मांग करती है कि उक्त मामला जनहित से जुड़ा हुआ है इसलिए भ्रष्टाचार में संलिप्त अधिकारियों /कर्मचारियों को तत्काल निलंबित करते हुए दोषियों के विरुद्ध कठोर कार्यवाही किया जाए, जिससे इस तरह की घटना की पुनरबृत्ति न हो सके।

[URIS id=12776]

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button