लाइफ स्टाइल
Makar Sankranti 2023 : इस मकर संक्राति का त्योहार होगा और भी ज्यादा खास

साल 2023 में त्योहारों की शुरूआत हो गई है. मकर संक्रांति का पावन पर्व 15 जनवरी 2023 को पूरे देश में मनाया जाएगा. यह त्योहार फसल के मौसम की शुरुआत का प्रतीक है. जैसे ही सूर्य उत्तर की ओर बढ़ना शुरू करता है और मकर राशि में प्रवेश करता है, जिसे हिंदी में मकर भी कहा जाता है,
दिन लंबे होने लगते हैं. मकर संक्रांति के त्योहार के कुछ मुख्य आकर्षण में पतंग उड़ाना, पीले रंग के कपड़े पहनना और परिवार के साथ मीठे और नमकीन व्यंजनों का आनंद लेना शामिल है. भोजन भारतीय त्योहारों का एक अनिवार्य हिस्सा है, तो इस आर्टिकल में आज हम मकर संक्रांति के पर्व पर आसानी से बनने वाली पारंपरिक रेसिपी बताएंगे, जिन्हें आप घर पर बना सकते हैं. तो इस बार मकर संक्रांति के त्योहार और भी ज्यादा खास बनाएं.