Health tips : पपीते में पाई जाने वाली ये 1 चीज कम कर सकती है चेहरे की झुर्रियां

पोल खोल पोस्ट
पपीता स्किन के लिए बहुत ही फायदेमंद चीज है। ये न सिर्फ ड्राई स्किन को अंदर से हाइड्रेट करता है बल्कि, सेलुलर क्षति से बचाने में भी मदद करता है। इसके अलावा इसके एंटीऑक्सीडेंट प्रतिक्रियाशील हाइड्रॉक्सिल (OH-) मुक्त कणों के साथ-साथ सुपर-ऑक्साइड स्किन को प्रभावी ढंग से साफ करता है।
पपैन में विटामिन ई और सी भी होता है जो कि चेहरे को अंदर से एक्सफोलीएट करते हैं और स्किन के अंदर निखार बढ़ाते हैं। लेकिन, जब बात झुर्रियों की आती है तो इसमें मिलने वाली एक चीज इस समस्या को कम करने में मदद कर सकती है। कैसे, जानते हैं।
पपीते में पाई जाने वाली ये 1 चीज कम कर सकती है चेहरे की झुर्रियां
पपीते में पपैन और काइमोपैन एंजाइम सूजन को कम कर सकते हैं। प्रोटीन में घुलने वाला पपैन कई एक्सफोलीएटिंग उत्पादों में पाया जा सकता है। ये उत्पाद मृत त्वचा कोशिकाओं को हटाकर मुंहासों को कम करने में मदद करते हैं जो छिद्रों को बंद कर सकते हैं। पपैन क्षतिग्रस्त केराटिन को भी हटा सकते हैं जो त्वचा पर जमा हो जाते हैं और झुर्रियों का कारण बनते हैं। इसके अलावा भी इसके कई फायदे हैं। जानते हैं विस्तार से।
चेहरे के लिए पपीता के फायदे – Papaya benefits for skin
चेहरे के लिए पपीता के कई फायदे हैं। दरअसल, पपीता स्किन को अंदर से हाइड्रेट करता है और इनकी बनावट को सही करता है। इसके अलावा ये पिगमेंटेशन को कम करने में भी मददगार है। दरअसल, ये अंदर से सेल्स को हाइड्रेट करता है और फिर स्किन की रौनक बढ़ाने का काम करता है। इससे स्किन में एक नई निखार आती है। इससे एक्ने, ड्रार्क स्पाट्स और पिग्मेंटेशन की समस्या नहीं होती।