FEATUREDउत्तर प्रदेशक्राइमभारतसोनभद्र
Sonebhadra: रावर्ट्सगंज कस्बा चौकी के पूरब मोहाल में 30 वर्षीय विवाहिता ने संदिग्ध परिस्थितियों में लगाई फाँसी

पोलखोल सोनभद्र
आज बुद्धवार दोपहर 1 बजे की घटना बताई जा रही है।
रावर्ट्सगंज कस्बा चौकी के पूरब मोहाल में बैंक आफ बड़ौदा वाली गली में विकाश सेठ की पत्नी निशा सोनी ने लगाई फाँसी पुलिस ने बताया कि घरेलू कलह से महिला ने लगाई है फाँसी जांच पड़ताल किया जा रहा है मृतिका के देवर को पुलिस थाने लाई है वही शव को पोस्ट मार्टम के लिए अग्रिम कार्यवाई किया जा रहा है लड़की के पिता रामबाबू ने बताया कि लड़की हमेसा उलझन में रहती थी।घटना स्थल पर चौकी इंचाज मौजूद रहे।