Sonebhadra: बाइक सवार युवक फ्लाईओवर से गिरा नीचे मौके पर मौत, हड़कंप

बढ़ौली चौराहे घटनास्थल पर ही मौत हो गई युवक के नीचे गिरते ही आसपास खड़े लोगों में सनसनी फैल गई
पोल खोल सोनभद्र
दिनेश पाण्डेय
सूचना के बाद मौके पर पहुचे इंस्पेक्टर बालमुकुंद मिश्रा ने अपने दलबल के साथ घटना स्थल पहुंचे और शव को अपने कब्जे में लेकर मर्चरी भेजवा दिए। खबर लिखे जाने तक युवक की शिनाख्त नहीं हो पाई थी। युवक की मौत कैसी हुई अभी स्पष्ट नहीं हो सका है लेकिन मृतक की बाइक फ्लाईओवर पर ही पड़ी है जबकि युवक की गिरकर मौत हो गई ।इस घटना को लेकर लोगों में तरह-तरह की चर्चाएं व्याप्त हैं ।
आपको बता दें कि यह कोई पहली घटना नहीं है इसके पूर्व में भी बढ़ौली चौराहे पर फ्लाईओवर से नीचे गिर कर एक व्यक्ति की मौत हो चुकी है।जब से बना है फ्लाई ओभर तब से कईयो की जान जा चुकी है इसके बाद भी सड़क निर्माण कम्पनी द्वारा फ्लाईओवर के ऊपर कई काम अधूरे छोड़ दिया है, लोगों ने बताया कि कई बार मांग करने के बाद भी आज तक फ्लाईओवर पर स्ट्रीट लाइट नहीं लग सका है।