Sonebhadra: बालिका दिवस /यूपी दिवस पर बीसी सखियों को वितरित हुई साड़ी

सदर ब्लाक सभागार में आयोजित हुआ कार्यक्रम
पोल खोल सोनभद्र
(दिनेश पाण्डेय)
यूपी दिवस और बालिका दिवस पर सदर ब्लाक परिषद सभागार में मंगलवार को एनआरएचएम द्वारा बीसी सखियों में साड़ी वितरित कर बताई गई उपलब्धियां। डीसी एनआरएलएम ए0के जौहरी व सदर ब्लाक प्रमुख अजित रावत द्वारा दर्जनों बीसी सखियों को साड़ी वितरित करते हुए यूपी दिवस की जानकारियां बताएं ब्लाक प्रमुख अजीत रावत ने लोगो को सम्बोधित करते हुए बताया कि उत्तर प्रदेश दिवस मनाने की शुरुआत 2017 में प्रदेश में डबल इंजन सरकार बनने के बाद से हुई। इस आयोजन से यूपी की सही तस्वीर उभरकर सामने आ रही है।
पिछले पांच वर्षों की विकास यात्रा में यूपी की पहचान बदली है। 2017 के पहले प्रदेश दंगों के प्रदेश के रूप में जाना जाता था। अब प्रदेश की पहचान एक्सपोर्ट प्रदेश के रूप में हो रही है। इस मौके पर बीडीओ उमेश सिंह एन आर एलएम से एम जी रवि ,भाजपा महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष पुष्पा सिंह , किरन तिवारी कर्मचारी संघ अध्यक्ष मनोज कुमार दुबे सहित अन्य लोग मौजूद रहे।