Sonebhadra: उरमौरा में लावारीस हाल मे मिली नाबालिग बालिका को दिया गया संरक्षण

पोल खोल सोनभद्र
(दिनेश पाण्डेय)
24-01-2023 को रात्री 9:30 बजे बाल कल्याण समिति सोनभद्र से प्राप्त सूचना के आधार पर की उरमौरा रावर्टसगंज सोनभद्र मे लावारीस हाल मे एक अज्ञात बालिका के बारे मे सूचना प्राप्त होते
ही जिला प्रोवेशन अधिकारी के आदेश पर जिला बाल संरक्षण इकाई सोनभद्र से संरक्षण अधिकारी रोमी पाठक, सामाजिक कार्यकर्ता आकांक्षा उपाध्याय ओ आर डब्ल्यू शेषमणि दुबे द्वारा तत्काल मौके पर पर जाकर नाबालिक बालिका को अपने संरक्षण में लेते हुए बाल गृह बालिका इन्द्रपुरी कालोनी रावर्टसगंज मे आवासित कराया गया।
शेषमणि दुबे द्वारा बताया गया कि बालिका के परिवार जनो के बारे में पता लगाया जा रहा है पता ज्ञात होने के उपरान्त नियमानुसार आवश्यक कार्यवाही किया जायेगा साथ हीं आम जनमानस से भी अपील किया गया
कि यदि इस प्रकार की सूचना प्राप्त होती है तो तत्काल बाल कल्याण समिति, जिला बाल संरक्षण इकाई सोनभद्र व संबंधित थाने को सुचित करे।