FEATUREDउत्तर प्रदेशभारतसोनभद्र
Sonebhadra: 25-जनवरी को यू0पी0 दिवस और राष्ट्रीय मतदाता दिवस के शुभअवसर पर दिव्यांगजनो द्वारा विकास भवन परिसर में मतदान हेतु शपथ लिया गया

दिव्यांगजनो द्वारा मतदाता जागरूकता रैली विकास भवन से कलेक्ट्रेट तक निकालकर ’’वोट जैसा कुछ नही, वोट जरूर डालेंगे हम’’ नारा लगाया गया।
पोल खोल सोनभद्र
(दिनेश पाण्डेय)
कार्यक्रम में जिलाधिकारी द्वारा 04 दिव्यांगजनो सहायक उपकरण का वितरण भी किया गया साथ ही दृष्टिबाधित दिव्यांगजन सरोज द्वारा देशभक्ति गीत गाया गया। उक्त कार्यक्रम में श्रीमती विद्या देवी, जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी,
श्यामल कुमार गॉगुली, वरिष्ठ सहायक, राजकुमार, विनय, मो0तलहा इत्यादी कर्मचारीगण के साथ दिव्यांगजन विभाग के दिव्यांगता समिति में
पंजीकृत स्वैछिक संस्था राष्ट्रीय मानवाधिकार मिशन, दिव्यांगता समिति में पंजीकृत दिव्यांगजन, कमलेश, कुमारी उषा मौर्या व कार्यक्रम में आये हुए विभिन्न दिव्यांगजन मौजूद रहे।