Sonebhadra: बभनगावॉ मण्डल अंतर्गत भारत माता पूजन एवं आरती हुआ संपन्न

पोल खोल सोनभद्र
(दिनेश पाण्डेय/उमेश चौबे)
गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ विजयगढ़ के बभनगावॉ मण्डल अंतर्गत ब्रह्म शाखा नाकों पर सम्मानित ग्रामीण जनों की उपस्थिति में आज भारत माता पूजन एवम् आरती कार्यक्रम सफ़लता पूर्वक संपन्न हुआ। कार्यक्रम में सर्वप्रथम उपस्थित लोगों द्वारा पुष्पार्पण करते हुए भारत माता पूजन किया गया तत्पश्चात् सभी लोगों द्वारा.ॐ जय भारत माता, मैया जय भारत माता जो जन तुझको ध्याता सुख संपत्ति पाता के साथ आरती किया गया।
उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए जिला सम्पर्क प्रमुख अरुणेश द्वारा बताया गया कि पूरे देश में यह पूजन कार्यक्रम आयोजित किया गया है। यह हमारी संस्कृति है जिस देश में हम रहते हैं वह हमारे लिए भूमि का टुकड़ा नहीं है बल्कि उसे हम अपनी मां कहते हैं और वह हमारे लिए पूज्यनीय, वंदनीय एवम् अनुकरणीय है।
माता भूमिः पुत्रोऽहं पृथिव्या आज के कार्यक्रम में प्रमुख रुप से अशोक चौबे, गुप्त काशी के संस्थापक रवि प्रकाश चौबे, ग्राम प्रधान उमेश चौबे, रामप्रताप कुशवाहा, राजा बाबू सिंह, मोहन चौबे, विनीत चौबे ,गिरिधारी भारती, धर्मेन्द्र कुमार के साथ ही ब्रह्म शाखा के समस्त स्वयंसेवक एवम् ग्रामीण जन उपस्थित रहे। प्रसाद वितरण के साथ समापन हुआ।कार्यक्रम का संयोजन एवम् संचालन जिला अभिलेख प्रमुख रामप्रवेश चतुर्वेदी के द्वारा किया गया।