FEATUREDउत्तर प्रदेशभारतसोनभद्र

Sonebhadra: लोढ़ी आर्टियो ऑफिस के बगल में TATA मोटर्स के शो रूम का हुआ भव्य उद्घाटन

वेदों चार विधि-विधान मंत्रो के साथ पूजन अर्चन कर किया गया TATA का शुभारम्भ

पोलखोल सोनभद्र

जिसमे आये मुख्य अतिथि काशी विश्वनाथ मंदिर न्यास परिषद के चंद्रमौली उपाध्याय ने फीता काटकर किया। इसके पश्चात ट्राइडेंट विकल्स प्राइवेट लिमिटेड के चेयरमैन फतेह बहादुर सिंह ने नारियल फोड़कर विधि विधान के साथ पूजन अर्चन किया। कम्पनी के जनरल मैनेजर उत्तम सिंह ने गाड़ियों के खुबियों के बारे में मीडिया व आये हुए लोगों को विस्तार से जानकारी दी।इस मौके पर 21 गाड़ियों की चाभी ग्राहकों को सौंपी गई। उत्तम सिंह ने बताया कि टाटा मोटर्स शोरूम का खुलना बाजार व्यवसाय के लिए एक बड़ी उपलब्धि है। पहले लोगों को टाटा कि गाड़ियां खरीदने के लिए बाहर जाना पड़ता था।

अब यह सुविधा मिलने से लोगों में नया उत्साह आएगा। बताया कि टाटा मोटर्स में एक ही छत के नीचे सेल्स, सभी गाडियों की सेल्स, सर्विस व एक्सीडेंटल की सुविधा उपलब्ध है। शोरूम के मालिक रणविजय सिंह ने उद्घाटन कार्यक्रम में आए सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया इसके पहले टाटा कार के उपभोक्ताओं को दूसरे जनपद सर्विस के लिए जाना पड़ता था। जनपद सोनभद्र में टाटा की पहली डीलरशीप है सोनभद्र।

यहाँ 6 लाख से लेकर 30 लाख तक की गाड़ियां उपलब्ध है। सेफ्टी रेटिंग में भारत में चार व पांच स्टार रेटिंग प्राप्त है। इस मौके पर एआरटीओ धनवीर यादव, पूर्व विधायक रमेश चंद्र दूबे, सुनील तिवारी, करुणेश शर्मा,भाजपा नेता रमेश मिश्रा,पॉपुलर हॉस्पिटल चेयरमैन डॉ ए0के कौशिक ,सदर विधायक भूपेश चौबे,ब्लाक प्रमुख आलोग सिंह,जिलाध्यक्ष अजित चौबे,न्यू डीपी हॉस्पिटल के प्रबंधक प्रदीप पाण्डेय तमाम अतिथि व गणमान्य लोग रहे उपस्थित।

[URIS id=12776]

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button