FEATUREDउत्तर प्रदेशभारतसोनभद्र
Sonebhadra: म्योरपुर जंगल में संदिग्ध परिस्थितियों में मृत अवस्था में मिला तेंदुआ मचा हड़कंप

पोलखोल सोनभद्र
म्योरपुर रेंज के डढ़ियरा के खालेडीह जंगल में पेड़ के नीचे मृत अवस्था में मिला तेंदुआ
ग्रामीणों की सूचना पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची
तेंदुआ के शव को म्योरपुर रेंज परिसर लाया गया आखिर कैसे हुआ तेंदुआ की मौत पता नही चल पाया है आस पास में चर्चा का विषय बना हुआ है।