Sonebhadra: चोरी के प्रकरण में 04 अभियुक्त सामान के साथ किया गया गिरफ्तार

पोलखोल सोनभद्र
थाना रॉबर्ट्सगंज पुलिस द्वारा थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0-42/2023 व 46/2023 धारा 457, 380, 411 से सम्बन्धित 04 वांछित अभियुक्तगण को चोरी के सामान के साथ गिरफ्तार कर विधिक कार्रवाई की गयी।
1. फिरोज उर्फ नाटे पुत्र जुम्मन, निवासी वार्ड न0- 07 आर्यनगर, थाना रा0गंज, जनपद सोनभद्र ।
2. राहुल उर्फ राजा रावत पुत्र स्व0 गोपाल रावत, निवासी वार्ड न0- 07 पुरानी पुलिस चौकी के पास थाना रा0गंज जनपद सोनभद्र।
3. मोहन राम पुत्र रामवृक्ष निवासी वार्ड न0- 07 आर्यनगर रोडवेज के पास थाना रा0गंज जनपद सोनभद्र ।
4. शिवा राम उर्फ चतुरी पुत्र शोभनाथ राम, निवासी बढौली, थाना रा0गंज जनपद सोनभद्र
एक अदद आधार कार्ड, कैप्टन सिगरेट 37 डब्बा, मोमेन्ट रेगुलर सिगरेट 20 डब्बा, RED AND WHITE सिगरेट 01 बण्डल, BAHAR THE HERITAGE PAN MASALA 07 पैकेट, C1 TOBACCO पैकेट, साबून 02 अदद, पियर्स साबून 01 अदद, जैसमीन तेल 01 अदद, आंवला तेल 01 अदद, ALMOND HAIR OIL 01 अदद, डाबर सरसो आवला कैश तेल 01 अदद, हल्दी राम भुजिया 01 पैकेट, हल्दीराम चटपटा मिक्चर 01 पैकेट, हल्दीराम नवरत्न नमकीन एक पैकेट, फेयर एण्ड लवली क्रीम 02 पैकेट, काजू व बादाम मिक्स 01 किलो, चांदी का एक अदद लक्ष्मी गणेश सिक्का, 05 रुपये 02 रुपये व 01 रुपये का सिक्का कुल 965 रुपये, एक अदद स्टिल का ड्रम, दो अदद स्टील का कल्छुल, दो अदद स्टील का थाली, 02 अदद स्टील का प्लेट, एक अदद स्टील का कटोरा, एक बोरी में 49 किलो गेहूं तथा एक बण्डल पुराना तार।