FEATUREDउत्तर प्रदेशक्राइमभारतसोनभद्र
Sonebhadra: बैंक ऑफ बड़ौदा “सुशीला” के खाते से निकला 80 हजार रु खाता धारक को जब पता चला तो मचा हड़कम्प

पोलखोल सोनभद्र
पीड़ित पहले थाने पर गई नही हुई सुनवाई तो पहुचा डीएम दरबार
प्रार्थिनी-सुशीला पत्नी छविन्द्र नाथ निवासी ग्रा० मझिगांव, राबर्टसगंज की रहने वाली है जिसका खाता संख्या-25160100012737 है। प्रार्थिनी के खाते से पैसा निकल गया। इन पैसो को प्रार्थिनी द्वारा कभी भी निकाली नही अपने लड़की के शादी के लिए रखी थी परन्तु पैसा कई बार खाते से निकाला गया है जिसका विवरण निम्न प्रकार है- 21,22,23,24,25 से कई बार मे पैसा निकाला गया है
प्रार्थिनी आर्थिक रूप से कमजोर है प्रार्थिनी के बेटी की शादी के लिये पैसा ईकट्ठा कर रही थी मेरी गाढ़ी कमाई निकाल ले गया अब कैसे होगी मेरे बेटी की शादी ।हम दर दर भटक रहे है मेरी नही हो रही है कोई सुनवाई।