FEATUREDउत्तर प्रदेशक्राइमभारतसोनभद्र
Sonebhadra: शक्तिनगर पुलिस द्वारा 60 लीटर अवैध चोरी के डीजल के साथ 03 अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार

पोलखोल सोनभद्र
जनपद में अवैध डीजल चोरी व उसमें संलिप्त अपराधियों पर प्रभावी अंकुश लगाने हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में 03 अभियुक्त1.मनीष कुमार गुप्ता पुत्र व्यास प्रसाद गुप्ता, निवासी अशोका मार्केट खड़िया, थाना शक्तिनगर, जनपद सोनभद्र 2. विजय कुमार पटेल पुत्र स्व0 सीता राम पटेल, निवासी उपरोक्त,
3.आदित्य गुप्ता उर्फ बेटू पुत्र आकाश गुप्ता निवासी अम्बेडकरनगर पानी टंकी के पास, थाना शक्तिनगर, जनपद सोनभद्र को मुखबिर की सूचना पर बोदरा बाबा पहाड़ी क पास खड़िया से 60 लीटर अवैध चोरी के डीजल के साथ गिरफ्तार किया गया । उपरोक्त गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना शक्तिनगर पर सुसंगत धारा में अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्रवाई की गयी।