Sonebhadra: चपकि में हो रही है लगातार चोरियों से क्षेत्रीय लोगो मे है दहशत

पोलखोल सोनभद्र
25 जनवरी को रात्रि घर मे रखा 85 हजार नकद और लगभग 10 से 11 लाख का ज्वेलरी चुरा ले गए वही संगीता तिवारी के यहां से 2 से 3 लाख की ज्वेलरी चोरी
बभनी थाना क्षेत्र के चक चपकी में आए दिन हो रही चोरियों से लोग दहशत में है चपकी निवासी आशीष केसरी के यहां 25 जनवरी को रात्रि घर मे रखा 85 हजार नकद और लगभग 10 से 11 लाख का ज्वेलरी चुरा ले गए वही संगीता तिवारी के यहां से 2 से 3 लाख की ज्वेलरी चोरी हो गई 20 जनवरी को मजहर शकील निवासी चपकी के दुकान से मोबाइल चोरी हो गई लेकिन अभी तक बभनी पुलिस द्वारा कोई भी कार्रवाई नहीं की गई जिससे क्षेत्रीय लोगों में भय व्याप्त है और डर के साए में अपनी जिंदगी व्यतीत कर रहे हैं
वही चकचपकी निवासी आशीष केसरी ने बताया कि हमारी शादी 2 साल पहले हुई थी और हमारी बहन भी आई थी सभी के ज्वेलरी घर मे रखे थे रात में चोरों ने घर के पीछे से दरवाजा की कुंडी तोड़ कर उठा ले गए लेकिन पुलिस के द्वारा केवल खानापूर्ति कर आश्वासन दिया जा रहा है अभी तक कोई भी समान हमें नहीं मिला वही चक चपकी निवासी संगीता तिवारी ने बताया कि हमारे घर में रखे सभी ज्वेलरी 2 से लगभग 3 लाख की चोरी हो गए सिर्फ जो हम पहने थे मंगलसूत्र वही हमारे यहां बचा है
लेकिन बार-बार पुलिस कहां जाने पर भी पुलिस द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गई वही चक चपकी निवासी मजहर शकील ने बताया कि हमारे दुकान में से मेरी मोबाइल (13000/-₹)चोरी हो गई हम थाने गए लेकिन पुलिस के द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गई जिससे आम जनमानस में भय व्याप्त है सभी लोग अपने को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं।